Rail Stop Movement Kudmi of Community रांची: बुधवार से कुड़मी समाज अपनी मांगों को लकर आंदोलन की राह पकड़ने जा रहा है. अपने समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने को लेकर कुड़मी समाज राज्यव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर चुका है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने ढाई दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. संभावना है कि इस दौरान कुड़मी समाज आद्रा रेल मंडल के कुसतौर और खड़गपुर मंडल के खेमासुली स्टेशन के पास लाइन जाम कर सकते हैं.
हावड़ा, मुंबई एवं ओडिशा से दिल्ली मार्ग की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
(Rail Stop Movement Kudmi of Community) इससे हावड़ा, मुंबई एवं ओडिशा से दिल्ली मार्ग की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. वहीं ऐसा होने से इससे टाटानगर में 10 हजार से ज्यादा यात्री परेशान होंगे. इस संदर्भ में मंगलवार को जोन से जारी पत्र के अनुसार, 13 ट्रेनों के रूट को बदल का अन्य मार्ग पर चलाया जाएगा. इसके अलावा 4 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका जाएगा. टाटानगर, खड़गपुर, हावड़ा, आसनसोल, आद्रा, पुरुलिया, रांची, हटिया व चक्रधरपुर मार्ग की 32 ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें एसटी का दर्जा देने की मांग पर कुड़मी समाज बुधवार से गोलबंद होने वाले हैं , इससे रेलवे और यात्रियों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए ये कदम उठाए गए है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस, 03595 बोकारो-आसनसोल स्पेशल, 08641 आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर, 03598 आसनसोल-रांची स्पेशल
इन ट्रेनों के बदले रूट
बुधवार को घोषित आंदोलन के कारण मंगलवार को रवाना हुई 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया. बुधवार को गोमो, पुरुलिया व टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी.
इसी तरह से मंगलवार को रवाना हुई 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया. बुधवार को गोमो, पुरुलिया व टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी. मंगलवार को रवाना हुई 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया. बुधवार को गोमो, टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी.
ये भी पढ़ें : ‘दो लोग बिहार के खिलाफ साजिश कर रहे’, Nitish Kumar ने बीजेपी पर साधा निशाना