दो IG, एक DIG और एक AIG सहित चार IPS और दो एडिश्नल एसपी के ठिकानों पर छापा, CBI के एक्शन से पूरे देश में मचा हड़कंप

bhupesh baghel cbi raid,chhattisgarh news,bhupesh baghel ed raid,chhattisgarh,ed raids in chhattisgarh,chhattisgarh cm bhupesh baghel,cbi raids on bhupesh baghel,bhupesh baghel on it raid,chhattisgarh income tax raid,bhupesh baghel on ed raid,cbi raid in mahadev betting case,bhupesh baghel cbi raids,cbi raids on bagel residence,cbi raid,cbi raid at bhupesh baghel residence,bhupesh baghel on ed raids,cbi raid on arif shaikh's house,chhattisgarh liquor scam, cbi raids police in cg

महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद सीबीआई ने पूरी तैयारी कर बुधवार 26 मार्च को छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाले में जिन नेताओं, अफसरों के नाम जुड़े उनके यहां छापा मारा है। लेकिन इस बार सीबीआई के निशाने पर मुख्य तौर पर पुलिसवाले आए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस के दो IG, एक DIG, एक AIG, दो एडिशनल एसपी समेत कई सिपाहियों के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है। एक साथ पुलिसकर्मियों के ठिकानों पर छापे ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है।

IG से लेकर सिपाही तक के घर पड़ा छापा

छत्तीसगढ़ में यह पहला अवसर है जब किसी आईपीएस अधिकारी के यहां सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ये सभी कांग्रेस सरकार के दौरान अहम पदों पर रहे हैं। आईजी आरिफ शेख, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव के घरों पर सीबीआई धमकी है। वहीं एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और अभिषेक महेश्वरी के घर भी सीबीआई टीम ने दबिश दी है। इनमें से महेश्वरी का घर बंद मिला तो सीबीआई ने उनके घर पर ताला जड़ दिया है। वहीं महादेव सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े होने के संदेही दो सिपाहियों के यहां भी सीबीआई की तलाशी जारी है। इतने बड़े पैमाने पर सीबीआई के छापे से छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

प्रशासनिक हल्के में भी खलबली

ऐसा नहीं है कि केवल पुलिस महकमे में खलबली मची हो, प्रदेश के बड़े नौकरशाहों के घर दबिश से प्रशासनिक जगत में खलबली है। कई IAS अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे ने खलबली मचा दी है।