‘झारखंड खैनी’ के मालिक के घर पड़ा IT का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए बरामद

झारखंड खैनी के नाम से विख्यात चाईबासा के दो व्यवसाई नितिन प्रकाश और उनके बिजनेस पार्टनर पंकज चिरानिया के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा, गौरतलब है कि इन दोनों व्यापारियों के और भी कई कारोबार है.

जिसमें चावल मिल, सत्तू और बेसन के कारखाने जिसमें ये दोनों पार्टनर है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस व्यापार के हिसाब किताब में गड़बड़ी के कारण यह छापा पड़ा है, सूत्रों के अनुसार दोपहर तीन बजे आयकर विभाग की टीम दोनों व्यापारियों के घर आ धमकी और घर को अंदर से बंद कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी, ना ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और नहीं किसी को अंदर से बाहर।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट