न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
2019 में ‘मोदी सरनेम’ को लेकर दिये गये बयान पर मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद राहुल गांधी की उनकी संसद सदस्यता चली गई है। फिर भी लगता है कांग्रेस और राहुल गांधी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वैसे अभी सामने कर्नाटक विधानसभा का चुनाव है जिसकी तारीख की घोषणा हो चुकी है। कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को वोट पड़ेंगे और 13 मई को परिणाम आ जायेंगे। कांग्रेस की आगे की रणनीति यही है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन जारी रखा जाये।
राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसका नाम उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ रखा है। कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘सत्यमेव जयते’आंदोलन की जानकारी दे चुके हैं। शिवकुमार ने कहा, राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कोलार में उनके भाषण से शुरू हुआ था. अब 5 अप्रैल को राहुल गांधी कोलार आकर ‘सत्यमेव जयते’आंदोलन शुरू करेंगे। यह आन्दोलन कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी आन्दोलन बनेगा।
5 अप्रैल को कई बड़े कांग्रेस नेता रहेंगे मौजूद
सत्यमेव जयते आंदोलन की कर्नाटक में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। डीके शिवकुमार के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी कोलार से बदलाव का संदेश देंगे।
यह भी पढ़ें: अब पटना हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को थमाया समन, ‘मोदी सरनेम’ पर कम नहीं हो रहीं कांग्रेस नेता की मुश्किलें