इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी रेस हो गये हैं। राहुल गांधी इस समय बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ रैली में शामिल है और उनके साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी चल रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही रैली में शामिल है। रैली के बाद राहुल गांधी पटना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी तीन महीने में तीसरी बार सोमवार को बिहार पहुंचे। उनका लक्ष्य है कि इस साल विधानसभा चुनाव से पहले ईबीसी, दलित और मुस्लिम वोटों को एकजुट करें। वैसे भी इस समय उनके हाथ में वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा भी है, जिसको लेकर वह मुस्लिम वोटरों को रिझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
राहुल गांधी का बेगूसराय में 11 बजे से लेकर 11:45 बजे तक कार्यक्रम तय था। लेकिन वह तय समय से 4 मिनट पहले ही पटना के लिए रवाना हो गए। राहुल की पदयात्रा के दौरान करीब 10 हजार लोग मौजूद थे। राहुल गांधी को 6-7 डेलीगेट्स से मिलाने का भी प्लान था, लेकिन भारी भीड़ के कारण वह नहीं मिल सके।
सोमवार की रैली से पहले एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह बिहार के बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यात्रा निकालेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 3000 अंकों की गिरावट में निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़