समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

लोकसभा में राहुल गांधी के तीखे सवाल- अडाणी के बहाने मोदी पर निशाना, राहुल का अगला निशाना क्या अंबानी?

Rahul Gandhi's sharp questions in the Lok Sabha - targetting Modi on the pretext of Adani

Rahul Gandhi Lok Sabha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बोला और खूब बोला। उन्होंने अडाणी मुद्दे पर सरकार को जमकर। उन्होंने मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई गोले दागे। वैसे भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप देश में संकटों में घिरा हुआ है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां (सभी नहीं) अडाणी ग्रुप पर पिल पड़ी हैं। सड़क से लेकर संसद तक में अडाणी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पहले तो हिंडनबर्ग की आड़ में अडाणी पर हमला बोला जा रहा था, लेकिन जैसे ही हिंडनबर्ग के एक फ्रॉड कम्पनी के रूप में खुलासा हुआ, अब विपक्ष के तीरों ने पीएम मोदी को अपना निशाना बना लिया है। लोकसभा में मंगलवार को जैसे ही पक्ष और विपक्ष में गतिरोध खत्म हुआ राहुल गांधी ने अडाणी मुद्दे पर केन्द्र सरकार को जमकर घेरा।

अडाणी कैसे हो गये इतने अमीर?

राहुल गांधी का सबसे बड़ा सवाल यह था कि अडाणी दुनिया के इतने बड़े अमीर कैसे बन गये। 2014 (कांग्रेस के राज में) वह 609 नंबर पर थे, फिर ऐसा क्या जादू हो गया कि वह दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच गए। राहुल गांधी ने कहा, हर जगह अडाणी ही अडाणी हैं। हिमाचल में सेब की बात हो तो अडाणी, कश्मीर के सेब हो तो अडाणी, पोर्ट, एयरपोर्ट,  सड़क सब जगह अडाणी। लोग पूछ रहे हैं कि अडाणी जी को इतनी सफलता कैसे मिली?

पीएम मोदी से अडाणी का क्या है रिश्ता?

राहुल गांधी ने एक और अहम सवाल दागा इनका (अडाणी) हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है? कांग्रेस नेता ने अपने बयानों में आशंका जाहिर की कि पीएम मोदी के साथ रिश्तों के कारण ही अडाणी ग्रुप दिनोदिन तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार भी नियमों को ताक पर रखकर या नियमों में फेरबदल कर अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।

अनुभवहीन को एयरपोर्ट कैसे मिला?

राहुल गांधी ने अडाणी ग्रुप को एयरपोर्ट देने का भी मुद्दा उठया। उन्होंने कहा-कुछ साल पहले सरकार ने हिंदुस्तान के एयरपोर्ट्स को डेवलप करने के लिए उन्हें (अडाणी) दे दिया। नियम था कोई भी जिसे पहले एक्सपीरियंस ना हो, वो इसमें शामिल नहीं हो सकता है। इसके लिए सरकार ने नियम ही बदल दिया। रूल बदलकर अडाणी जी को 6 एयरपोर्ट दिए गए।

सीबीआई और ईडी की भी बात उठायी

राहुल गांधी ने कहा कि, दुनिया का सबसे प्रॉफिटेबल मुंबई एयरपोर्ट GVK ने हाईजैक कर लिया। सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करके हिंदुस्तान के उस एयरपोर्ट को अडाणी जी के हवाले कर दिया। आज अडाणी जी के पास हिंदुस्तान के 24% एयरपोर्ट हैं। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट बिजनेस में 30% मार्केट शेयर अडाणी जी का है।

अग्निवीर योजना सेना पर थोपी गयी योजना

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है। इसे सेना पर थोपा गया है। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेना पर थोपा और यह आइडिया आरएसएस का है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चार साल बाद जब अग्निवीर बेरोजगार होंगे तब समाज में हिंसा बढ़ेगी।

अडाणी के बाद क्या अब राहुल गांधी के अगले निशाने पर होंगे अंबानी?

अडाणी के बहाने पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले राहुल गांधी क्या अब मुकेश अंबानी को अपने निशाने पर लेंगे? 2014 में जब कांग्रेस सरकार थी तब अडाणी ग्रुप फोर्ब्स की सूची में 609वें स्थान पर था। अडाणी ग्रुप का नेटवर्थ उस साल 2.8 बिलियन यूएस डॉलर था। 2014 में मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 40वें स्थान पर थे। तब उनका कुल नेटवर्थ 18.6 बिलियन यूएस डॉलर था जो कि आज बढ़कर 82.28 बिलियन यूएस डॉलर हो गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भूकंप के बाद खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत, मलबों का ढेर बने तुर्की और सीरिया के शहर, अब ये नया खतरा

Rahul Gandhi Lok Sabha

Related posts

16 छात्रों के सुसाइड के बाद NEET परीक्षा को हटाने के लिए तमिलनाडु सरकार अड़ी

Pramod Kumar

Ananya ने कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो, गर्मी में और बढ़ा डाला इंटरनेट का पारा

Manoj Singh

Another Controversy : JPSC 7th Civil Services के बड़ी संख्या में पास अभ्यर्थी फेल

Manoj Singh