कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर रविवार को दिल्ली पुलिस पहुंची. श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है. राहुल (Rahul Gandhi) के आवास पर अशोक गहलोत, अभिषेक मनु सिंहवी और पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे और केंद्र सरकार पर जुबानी हमले शुरू कर दिए. पवन खेड़ा का कहना है कि सरकार राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रही है, पर क्या लगता है वो उन्हें डरा पाएगी.कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली पुलिस का यह कदम साबित करता है कि अडानी मामले में पीएम मोदी हमारे सवालों से घबरा गए हैं. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हुई. उन्होंने जो जानकारी उनसे मांगी है, वो साझा करेंगे. उन्हें फिर से एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय ने रिसीव किया है.
इस मामले में हो रही कार्रवाई
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिलाओं पर बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि आज भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इस बयान के बाद 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजी थी. नोटिस में यह पूछा गया था कि राहुल गांधी उन महिलाओं का नाम बताएं, जिनके साथ ऐसा हुआ है या जिन्होंने ऐसी बात कही है. लेकिन राहुल ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची.
“यात्रा लंबी थी, मुझे कुछ याद नहीं”
पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि यात्रा लंबी थी, मुझे कुछ याद नहीं. पुलिस इस मामले में राहुल गांधी का बयान दर्ज करेगी. हालांकि, अभी इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: दुनिया की अग्रणी bearing बनाने वाली कंपनी Timken के निदेशक से मिले सीएम हेमंत