Rahul Gandhi Jharkhand: राहुल गांधी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, आज सिमडेगा और लोहरदगा में भरेंगे हुंकार

Rahul Gandhi Jharkhand

Rahul Gandhi Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. राहुल गांधी का झारखंड में दो दिनों का कार्यक्रम है. वो शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड पहुंचेंगे. जहां सिमडेगा और लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. कल यानी 9 नवंबर को उनका बाघमारा में कार्यक्रम है. राहुल गांधी के चुनावी सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में लगे हैं.

कल्पना सोरेन भी हो सकती हैं शामिल

राहुल गांधी की बाघमारा में होने वाली चुनावी सभा में जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी शामिल हो सकती हैं. जलेश्वर महतो इसकी जानकारी दी है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी, भाकपा (माले) इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. 13 और 20 नवंबर को झारखंड में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा.