न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद से लेकर सड़क तक और अपनी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद किये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल बार-बार पूछा आखिर अडाणी ग्रुप के पास 20000 करोड़ रुपए कहां से आए हैं? दरअसल, राहुल गांधी यह समझते हैं कि ये 20000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अडाणी ग्रुप में लगाये हैं। इतने दिनों की शांति के बाद आखिरकार राहुल के सवाल और ‘आरोप’ का जवाब खुद अडाणी ग्रुप ने दिया है।
क्या कहा राहुल गांधी के सवाल के जवाब में अडाणी ग्रुप ने
अडाणी ग्रुप ने सोमवार को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। अडाणी ग्रुप का कहना है कि उसने साल 2019 से अब तक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 20000 करोड़ रुपए (2.87 अरब डॉलर) हासिल किए हैं। इस रकम (2.55 अरब डॉलर) को कारोबार में लगा दिया है। अबुधाबी में ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट कंपनी और इंटरनेशनल होल्डिंग करने वाली पीजेएससी ने ग्रुप की कंपनियों में 2.59 अरब डॉलर का निवेश किया। यह निवेश अडाणी एंटरप्राइजेस और अडाणी एनर्जी में किया गया। अडानी ने राहुल गांधी आरोपों पर और खुलासा करते हुए अडाणी टोटल गैस और एजीईएल में 2.78 अरब डॉलर लगाने के लिए हिस्सेदारी बेची है। साथ ही अडाणी ग्रुप ने शेल कंपनियों से निवेश का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, सरकार भी है तैयार