कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भी झारखंड में दो जनसभाओं को सम्बोधित किया। सबसे पहले उन्होंने धनबाद के बाघमारा और उसके बाद जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। राहुल गांधी में आज भी भाजपा के नेतृत्व में बने एनडीए पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान को खत्म करना चाहती है। जबकि कांग्रेस देश के गरीबों, मजदूरों, दलितों, किसानों की रक्षा करना चाहती है। इसलिए संविधान की रक्षा करने के लिए विरोधी विचारधारा से लड़ रही है। पीएम मोदी, अडाणी, अंबानी चाहते हैं संविधान खत्म कर दिया जाये। ताकि देश चंद लोगों की मुट्ठी में आ सके।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में 8 प्रतिशत आदिवासी, 10 प्रतिशत दलित, 50 प्रतिशत पिछड़े लोग, 15 प्रतिशत माइनॉरिटी हैं। यानी आप लोग 90 प्रतिशत हैं। लेकिन देश के किसी भी बड़े पद पर 90 प्रतिशत वाले लोगों की भागीदारी नजर नहीं आती। आप जो टैक्स देते हैं, वह देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होता है। जिसका निर्णय 90 अधिकारी लेते हैं कि यह पैसा कहां-कहां खर्च होगा। यह निर्णय लेने वालों में आप लोग भी नहीं दिखाई देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश के गिने-चुने लोग नहीं चाहते कि आपलोग आगे बढ़े। आप कोई भी क्षेत्र ले लीजिए, हर जगह ऐसा ही है। यहां तक कि मीडिया में ऐसा है। नेशनल मीडिया में आपको एक भी आदिवासी एंकर नहीं मिलेगा। मतलब है कि वे चाहते हैं कि देश को दो-तीन लोग चलायें।
राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन के संकल्पों को भी दोहराया
राहुल गीधी ने झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार बनेगी, महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये आने लगेंगें। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि झारखंड में एसटी, एसजी, ओबीसी का रिजर्वेशन बढ़ायेंगे, हर व्यक्ति का 15 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा कवर देंगे, किसानों को धान पर मिलने वाली एमएसपी को 3200 रुपये करेंगे, गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा, 7 किलो राशन हर व्यक्ति को हर महीने मिलेगा, युवाओं को 10 लाख रोजगार के अवसर देंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सरकार बदलने का नहीं, भारखंड का भविष्य गढ़ने के लिए चुनाव – अमित शाह