Rahul Bajaj Death: मशहूर उद्योगपति और बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वह 83 साल के थे. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. राहुल बजाज ने साल 1972 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी. वह करीब 5 दशक तक बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे. वह साल 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे.
देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज आटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया.
साल 2001 में मिला था पद्म भूषण
देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया. वह साल 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे. साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें: नहीं रही अंकिता, लेकिन अमर रहेगी उनकी कीर्ति, जानिए धनबाद की बेटी ने क्या किया कमाल