रघुवर दास ने राह चलते शख्स को एक लाख रुपए देकर की मदद, लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ
दरअसल माँ तारा तारिणी के दर्शन करके लौटने के क्रम में पुरुषोत्तमपुर में सुदर्शन बेहरा नामक एक व्यक्ति अपने बेटे तन्मय की बीमारी के इलाज के लिए मदद मांग रहा था। रघुवर दास ने तत्काल एक लाख रुपए की सहायता प्रदान की। परिजनों ने बताया कि इसे असाध्य बीमारी है, जिसका इलाज बेंगलुरु में कराने में काफी खर्च आ रहा है।
रघुवर दास ने राह चलते शख्स को एक लाख रुपए देकर की मदद, लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ@dasraghubar #raghubardas #jharkhand #samacharplus pic.twitter.com/VZkdJbkEdf
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 12, 2024
इसे भी पढें: सांसद Nishikant Dubey की पत्नी को झारखंड HC से मिली बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला