Raghubar Das Jharkhand: झारखंड में बीजेपी की करारी हार के बाद बीजेपी झारखंड में 2029 विधानसभा चुनाव की तैयारी जमीनी स्तर पर करने में जुट चुकी है। बीजेपी जानती है अगर हमें आगामी चुनाव में बेहतर करना है तो पार्टी के सिपाहियों को मजबूत करने के साथ उसे बढ़ाना भी होगा। इसी कारण जमशेदपुर के गली, मोहल्लों में जा सदस्यता अभियान चलाने में जुटी है। जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रहे रघुवर दास खुद इस कार्य में जुटे दिखे जो अपने खुद घर घर जा सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए महिला, पुरुष युवा और बुजुर्गो को बीजेपी का सदस्यता फॉम भरवाते दिखे।
हालांकि अभी दिल्ली दूर है यानी चुनाव में काफी समय बचा है मगर बीजेपी जानती है आज अपनी खामियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी दिनों में भी यही हो सकता जो आज यानी वर्तमान चुनाव में हुआ है। जहां आम खास के साथ बीजेपी समाज वाइज वोटरों पर ध्यान रखते हुए आज हो समाज को गोलमुरी थाना क्षेत्र के ट्यूलाडुगरी क्षेत्र में हो समाज का सदस्यता फॉम भरवाया। वही रघुवर दास ने कहा बीजेपी के साथ जुड़ देश को मजबूत करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: झारखंड में एक बार फिर ठंड का कहर, यहां जानिए मौसम विभाग का ताजा UPDATE
Raghubar Das Jharkhand