समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Raghubar Das ने हेमंत सरकार को दी चुनौती, कहा- कल ही लागू करिए 1932 खतियान

Raghubar Das Hemant Soren: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former Chief Minister Raghuvar Das) ने 1932 खतियान को लेकर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड के भोले भाले आदिवासी जनता को इसके नाम पर बरगला रहे हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल से ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और 27 पिछ़ड़ों के लिए आरक्षण को लागू करें.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हिम्मत है तो कल से 1932 खतियान लागू कर के दिखा दें । उन्होंने कहा कि ये लुटेरों  की सरकार है. राज्य में पहला अधिकार गरीबों का है, महिलाओं का है ना कि राज्य को लूटने वाले सिंडीकेट का. उन्होंने कहा कि खतियानी जोहर यात्रा एक मात्र ढोंग है यह यात्राएक वर्ग को लुभाने के लिए है।  ये सरकार युवाओं को नौकरी देने आई थी और ढोंग कर 1932 का खतियान का लोलीपॉप दे रही है।

“झारखंडी युवकों को सरकारी नौकरी से वंचित क्यों कर रहे हैं’

रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह जानकारी है कि संविधान की सातवीं अनुसूची में राज्य सरकार को यह अधिकार दिए गए हैं. जब अधिकार है तो 1932 वाले कानून को केंद्र को भेज कर झारखंडी युवकों को सरकारी नौकरी से वंचित क्यों कर रहे हैं. ये सभी बातें रघुवर दास ने जमशेदपुर के जी भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ सभागार में कही हैं.

 “फैसले अविलंब लागू करें”

रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा के दौरान कहा है कि राज्य सरकार जो चाहेगी वही करेगी. वह संविधान की धज्जियां उड़ने नहीं देंगें. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अपने कानून से संतुष्ट हैं, उनके बनाए नियम कायदे संवैधानिक रूप से सही हैं तो फैसले अविलंब लागू करें.

27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान सहित अविलंब रिक्तियां निकालें

उन्होंने (Raghubar Das) मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और पिछ़ड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान सहित अविलंब रिक्तियां निकालें. यदि उसके बाद कानूनी पचड़ा खड़ा होता है तो राज्य के युवाओं को लेकर मुस्तैदी से कानूनी लड़ाई लड़ें.

 ये भी पढ़ें : डाउनफॉल की ओर अडाणी! RBI ने सभी बैंकों से मांगी अडाणी ग्रुप के कर्जों की जानकारी

Raghubar Das Hemant Soren

Related posts

AIIMS Deoghar OPD का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, झारखंड के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

Manoj Singh

Parliament: सदन के अंदर तख्तियों के साथ महंगाई पर चर्चा चाहती थी कांग्रेस, नहीं मानी लोकसभाध्यक्ष की चेतावनी, 4 सांसद सस्पेंड

Pramod Kumar

मुजफ्फरपुर के AIG Prashant Kumar के पटना समेत 3 ठिकानों में SVU की रेड; भारी मात्रा में कैश-जेवरात बरामद

Manoj Singh