कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डि कॉक भले ही शतक से चूक गये, लेकिन उन्होंने इस बार टीम को जीतने से चूकने नहीं दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईपीएल 2025 में अपनी पहली मैच जीत ली है। कोलकाता नाइट राईडर्स अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार चुका है। बुधवार को गुवाहाटी में खेले गये मैच में कोलकाता को राजस्थान रॉयल्स से मैच जीतने के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 15 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवरों में 2 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए क्विंटन डि कॉक ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। डि कॉक ने 61 गेंदों का सामने करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 6 जबर्दस्त छक्के लगाये। मोईन अली 5 और कप्तान अजिंक्या रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये। कोलकाता के कप्तान अंजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और रियान पराग ने 25 रनों का योगदान किया। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू का कल रांची बंद