न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड में किसी भी विश्वविद्यालय के यूजीसी रैंकिंग में शामिल नहीं होने का मामला उठाया। साथ ही उन्होंने पूछा कि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग निर्धारण प्रक्रिया या मानदंड क्या है। इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने बताया कि झारखंड कोई भी राज्य या निजी विश्वविद्यालय एनआईआरएफ 2022 में विश्वविद्यालय रैंकिंग सूची में शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सूचना के अनुसार झारखंड में 16 निजी, 11 राज्य, एक केंद्रीय और एक समवत विश्वविद्यालय हैं। इसके अलावा राज्यमंत्री ने बताया कि जहां तक उच्चतर शिक्षण संस्थानों (एच ईआई) को रैंक देने का सवाल है तो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) को केन्द्र सरकार ने यह जिम्मा दिया है। उन्होंने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों सहित सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित रूपरेखा के तहत रैंक दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: चीन में फैले कोरोना संक्रमण के बाद झारखंड भी है अलर्ट मोड में- स्वास्थ्य मंत्री