टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु से गोल्ड मेडल जीतने का भारत का सपना टूट गया है। बैडमिन्टन के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर वन खिलाड़ी ताई जू यिंग ने 21-18, 21-12 से हराकर सिंधु के सेमीफाइलन में पहुंचने का सपना तोड़ दिया है। बता दें, टोक्यो ओलंपिक में सिंधु ने इससे पहले एक भी सेट गंवाया था, लेकिन चीनी ताइपे की खिलाड़ी से सिंधु सीधे सेटों में पराजित हो गयीं। सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए कोर्ट में उतरेंगी। ब्रॉन्ज मेडल के लिए सिंधु को चीन की ही जिंग हाआओ से भिड़ना है।
पहले सेट में पीवी सिंधु अच्छी लय में दिख रही थीं। एक समय चीनी खिलाड़ी के साथ सिंधु 17-17 से बराबर पर भी थीं। लेकिन इसके बाद यिंग ने मैच पर हावी होते हुए मुकाबला 21-18 से जीत लिया। दूसरे सेट में यिंग ने शुरू से ही सिंधु पर दवाब बना दिया था। अंत में उन्होंने 21-12 से आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। वैसे यिंग के खिलाफ यह मुकाबला सिंधु के लिए पहले ही मुश्किल माना जा रहा था।
इस मुकाबले से पहले दोनों के बीच 18 बार टक्कर हुई है जिसमें 13 बार यिंग जीती थीं जबकि सिंधु को 5 बार ही जीतने में सफलता मिली थी।
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics : Kamalpreet Kaur ने Discus throw में जगायी Medalकी उम्मीद, Final का टिकट