‘Pushpa 2’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, SRK की ‘जवान’ को पछाड़ा; पहले दिन कर ली इतनी कमाई

Pushpa 2

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त  कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘बाहुबली 2’ और SRK की ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की.

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिनका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर कितना चढ़कर बोल रहा है. इस बात का अंदाजा इसके पहले दिन की धांसू कमाई से ही लगाया जा सकता है, जिसने पहले ही दिन ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘बाहुबली 2’ और SRK की ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गईं. आप यकीन नहीं कर पाएंगे इस फिल्म ने पहले दिन इतनी बड़ी कमाई कर ली.

इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने रिलीज के पहले दिन ही एक नया रिकॉर्ड कर सभी को हैरान कर दिया. Sacnilk के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 121 करोड़ रुपये और यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 116 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने रात 10 बजे तक 163 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे ये फिल्म ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, और ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ गई है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें :  झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, Irfan Ansari बनाए गए स्वास्थ्य मंत्री, वहीं राधा कृष्ण किशोर को मिला वित्त मंत्रालय, यहां देखें पूरी सूची

Pushpa 2