कैसी होगी मोहाली की पिच रिपोर्ट? (PBKS vs KKR Pitch Report)
कोलकाता और पंजाब के बीच खेला जाने वाला इस सीजन का ये मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। ये स्टेडियम 2019 के बाद से पहले आईपीएल मैच की मेजबानी करने जा रहा है। मोहाली की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती आई है और जो स्पिनर्स यहां की उछाल का फायदा उठा सके वो भी अपनी टीम के लिए खास योगदान दे सकेंगे। बल्लेबाजों के लिए अच्छी बात यही रहेगी कि मैदान की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं।
आज कैसा होगा मोहाली का मौसम? (Mohali weather forecast today)
शुक्रवार को मोहाली में बारिश होती रही है इसलिए सभी की नजरें पंजाब-कोलकाता मैच से पहले मौसम पर टिकी रहेंगी। क्या इस मैदान का आईपीएल 2023 में पहला मैच बारिश से धुल जाएगा? हां, ये काफी हद तक मुमकिन भी है क्योंकि शनिवार दोपहर भी यहां बारिश होने का अनुमान जताया गया है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।