आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से पराजित कर दिया। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के शानदार 97 रनों की पारी की बदौलत २० ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर की पारी काफी धमाकेदार रही। उन्होंने अपनी पारी में मात्र 42गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 9 छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर को प्रियांश आर्य का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी लगाये। बाद के बल्लेबाजों में शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 44 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये।
जवाबी पारी में गुजरात टाइटन्स ने 244 रनों का बेहतरीन तरीके से पीछा किया। साई सुदर्शन ने 74, शुभमन गिल ने 34, जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाकर गुजरात की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन आखिरी ओवरों में गुजरात को लगे 2 झटकों ने उसकी उम्मीदें तोड़ दीं और टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 232 रन ही बन सकी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर