पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से शिकस्त दी है। आईपीएल 2025 का यह सबसे रोमांचक लो स्कोरिंग मैच रहा। पंजाब के लिए इस जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने कोलकाता के 4 बल्लेबाजो को पेवेलियन भेज कर पंजाब की जीत को सुनिश्चित करने का काम किया। तीन विकेट मैक्रो जैनसन ने लिये।
इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 111 रन बना थे। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 95 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस सीजन में कोलकाता पहली टीम बनी है, जिसने 100 से भी कम रन बनाये। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 37 रन अंगकृश रघुवंशी ने बनाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 बनाये।
कोलकाता ने पंजाब के 111 रनों के छोटे स्कोर का पीछा करने में जो हड़बड़ी दिखाई उसी का नतीजा है कि उसे मैच हाथ से गंवाना पड़ा। इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ कि दोनों ही टीमें आल आउट हुई हैं।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। परन्तु पूरी टीम 15.3 ओवरों में 111 रनों पर आउट हो गयी। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन 30 रन प्रभसिमरन सिंह ने लिए। वहीं गेंदबाजी में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट हर्षित राणा ने लिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनिल नारायण ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अस्पताल से नवजात चोरी हो, उसका लाइसेंस करो रद्द, सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को कड़ा आदेश