Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर के व्यस्त स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला के साथ रेप किया. मामला मंगलवार सुबह के वक्त का है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
स्वर्गेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. स्वर्गेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस जंक्शन्स में से एक है.
जांच में जुटीं पुलिस की 13 टीम
आरोपी दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ शिरुर, शिकारपुर और स्वारगेट पुलिस स्टेशन में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. स्वारगेट पुलिस स्टेशन में जेबकतरी (आईपीसी 379) का मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल, पुणे क्राइम ब्रांच की 13 टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं, साथ ही डॉग स्क्वॉड भी भेजा गया है.
आरोपी पर 1 लाख का इनाम
डीजीपी स्मार्टाना पाटिल ने मामले पर बयान देते हुए कहा, “आरोपी ने मास्क लगाया था, इसलिए चेहरा पहचान में नहीं आ पा रहा था, बाद में फेस रिकॉग्नाइज हुआ. हमारी टीम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी. जो आरोपी के बारे में बताएगा, उसको 1 लाख रुपए का अवार्ड दिया जाएगा. बस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.”
23 सेक्योरिटी गार्ड निलंबित
रेप की घटना के बाद अधिकारियों ने स्वारगेट बस डिपो में सुरक्षा चूक के मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की दी. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बस स्टैंड पर तैनात 23 सुरक्षा गार्डों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. इसके साथ ही गुरुवार से नए सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी संभालने का निर्देश दिया गया.
Pune Rape Case