कटिहार से रितेश की रिपोर्ट
Pune Building Collapsed: महाराष्ट्र के पुणे स्थित यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा (Pune Building Collapsed) हो गया. एक निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिर गया और इस हादसे में वहां काम कर रहे बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई साथ ही इस हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था. इस दौरान अचानक लोहे का भारी स्लैब मजदूरों पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि स्लैब डालने के लिए 16 एमएम के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी. अचानक सरिए का जाल मजदूरों पर ही गिर गया. घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह से घायल मजदूरों के साथ साथ मृतक मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया.
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
मृतक सभी मजदूर कटिहार जिले के बारसाई, आज़मनगर और बलिया बेलोंन के बताये गये हैं. जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि पुणे के जिला प्रशासन से लगातार वे संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि यह कोशिश की जा रही है कि सभी मृतक के शव को हेलिकाप्टर से वाया बागडोगरा कटिहार लाया जा रहा है. फ़िलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें : NEET PG Exam 2022 स्थगित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इतने हफ्तों के लिए टाली नीट पीजी परीक्षा