कंधार : अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक जिले में कंधार में एक संघर्ष के दौरान फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गयी। इस इलाके पर तालिबान का कब्जा है। भारतीय फोटो पत्रकार सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान की आंतरिक सुरक्षा स्थिति के बीच कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे। सिद्दीकी 2018 मेंअपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ – रोहिंग्या शरणार्थी संकट के दस्तावेजीकरण करने के लिए फीचर फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
ये भी पढ़ें : 16 और 17 जुलाई को SBI ग्राहक इस वक्त नहीं कर पाएंगे इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग, UPI और YONO सर्विस नहीं होंगी उपलब्ध