Protest Against Niyojan Niti: रांची : नियोजन नीति के विरोध में आज (सोमवार) को सीएम आवास का घेराव से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. सुरक्षा के मद्देनजर 2000 जवानों की तैनाती की गई है. 60 से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 21 बाइक दस्ता को भी सुरक्षा में लगाया गया है. यह घेराव 60-40 नियोजन नीति के विरोध में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास के दो सौ मीटर के दायरे में सुबह 8 बजे से रात 11.30 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। घेराव झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के तत्वावधान में किया जा रहा है. राज्य के सभी 24 जिलों से छात्र रांची पहुंच रहे हैं जो आंदोलन में हिस्सा लेंगे. (Protest Against Niyojan Niti) सभी छात्र पहले मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे, फिर तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम आवास के घेराव के लिए निकलेंगे. पहले ये कार्यक्रम 10 अप्रैल को होना था, लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया.
सीएम आवास घेराव से आन्दोलन की शुरुआत
60:40 नियोजन नीति का विरोध (Protest Against Niyojan Niti) और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत सीएम आवास घेराव से किया जा रहा है.घेराव के बाद 18 अप्रैल की शाम को सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. फिर 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया जाएगा.
वहीँ सिटी एसपी ने छात्र संगठनों से आज के सीएम आवास के घेराव को लेकर छात्रों से अपील की है कि छात्र मोरहाबादी मैदान से ही शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को रखें.
कई महीनों से चल रहा है आन्दोलन
झारखंड में नियोजन नीति के खिलाफ छात्र कई महीनों से सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी इन्होंने घेराव किया था. हालांकि तब पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए थे. उसके बाद नाराज छात्रों ने झारखंड बंद की घोषणा की थी, लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से उन्होंने आंदोलन को स्थगित कर दिया था. अब 17 से 19 अप्रैल तक आंदोलन की घोषणा की गई है.19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें : 17, 18 और 19 अप्रैल को सड़क पर उतरेंगे राज्य के बेरोजगार युवा, 19 को झारखंड बंद, सेंगल का भी बंद को समर्थन