समस्तीपुर से अफरोज आलम की रिपोर्ट
समस्तीपुर के गुदरी मोहल्ला में देह व्यापार का भंडाफोर हुआ है. इसकी सुचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी, जहाँ पुलिस ने छापामारी करते हुए 4 महिला और 2 पुरुष को हिरासत मे लेते हुए थाना ले गयी और उससे आगे की पूछताछ कर रही है. गुदरी मोहल्ला के लोगों ने बताया की पिछले कुछ महीनों से रणजीत सिंह नामक आदमी के मकान मे ये धंधा फल फूल रहा था, जिस जगह पर ये धंधा फल फूल रहा था वो शहर का पौष इलाका माना जाता है.
वहीँ नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय से पूछने पर उन्होंने कहा की पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा, फिलहाल मोहल्लेवासी काफी आक्रोश मे है.
इसे भी पढें: मानव तस्करी के शिकार झारखंड राज्य के 9 बच्चियों एवं 1 बालक को दिल्ली में कराया गया मुक्त
samastipur news