समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Propose Day 2023: “तेरे दिल में ज़रा सी जगह अगर मिले…,” इस अंदाज़ में करें अपने प्यार का इज़हार

image source : social media

Propose Day 2023: फरवरी का महीना शुरू होते है ही प्यार करने वालों के तरह-तरह के डे भी शुरू हो जाते हैं। प्यार करने वाले आज के दिन प्रपोज डे (Propose Day)मनाते हैं। जी हां, प्रपोज डे (Propose Day) पर अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।अगर आप भी किसी को प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं, और ये चाहते हैं कि आपको बदले में ना नहीं सुनना पड़े, तो कुछ अलग तरीके से सामने वाले को प्रपोज करना चाहिए।

क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे

प्रपोज डे की शुरुआत से जुडी एक दिलचस्प घटना है.  कहा जाता है कि, 1477 में एक ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था। जिसके बाद से इस खास दिन की शुरुआत हुई। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि, 1816 में इसी दिन प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था। तभी से प्रपोज डे मनाया जाता है।

image source : social media
image source : social media

रोमांटिक हो सकता है पार्टनर को लॉन्‍ग वॉक या लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना 

पार्टनर को लॉन्‍ग वॉक या लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं और अचानक से एक खूबसूरत रिंग उनके सामने रख दें. यह आपके वैलेंटाइन को हां कहने पर मजबूर कर देगा. आप किसी गुलाब में रखकर भी रिंग दे सकते हैं या शैंपेन की बॉटल में भी देना रोमांटिक हो सकता है।

image source : social media
image source : social media

साथी की पसंदीदा जगह पर डेट बुक करें 

यह जानने के लिए कि आपके साथी के मन में क्या चल रहा है आपको उन्हें डेट पर ले जाना चाहिए। वहां बातचीत के दौरान आप उनके मन की बातों को जानकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं।इस दिन को मनाने के लिए, आप अपने साथी की पसंदीदा जगह पर डेट बुक कर सकते हैं, उन्हें कुछ उपहार दे सकते हैं, या बस उन्हें फिर से प्रपोज़ कर सकते हैं और अपनी संकल्पों को पूरा कर सकते हैं । यह आपका दिन है कि आप दुनिया के शीर्ष पर अपने आधे हिस्से को जब्त करें और महसूस करें।

घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करें 

कई लड़कियों की यह इच्छा होती है कि उनका साथी उन्हें क्लासिक तरीके से घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करे। अगर आपके पार्टनर की भी यही ख्वाहिश है, तो आप उन्हें उनकी पसंद के अनुसार प्रपोज कर सकते हैं। आप घुटनों के बल बैठकर एक प्यारी सी प्रपोज करने वाली शायरी या कोट्स  के साथ उन्हें अपने दिल का हाल बता सकते हैं।

image source : social media
image source : social media

कैंडल लाइट डिनर पर करें प्रपोज

अगर आप अपने पार्टनर को बेहद ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं तो इसके लिए कैंडिल लाइट डिनर पर उन्हें ले जाएं। वहीं उन्हें प्रपोज करें। अगर आप अलग अंदाज में किसी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं, तो अपने परिवार के साथ उनके सामने प्रपोजल रख सकते हैं।

 ये भी पढ़ें : “नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया…” Rose Day के साथ Valentine Week शुरू

 

Related posts

मंडल की राजनीति की धार तैयार कर रहा है RJD, सात को हर जिले में धरना प्रदर्शन

Manoj Singh

CM Hemant Soren’s Marriage Anniversary: सीएम हेमंत सोरेन की शादी की16वीं सालगिरह आज, हर ओर से मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं

Manoj Singh

बिहार के इन 14 कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द, पटना हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Sumeet Roy