कोडरमा जिले के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव एक होटल से करोड़ों रुपये बरामद होने की खबर आ रही है। सोमवार देर रात कोडरमा पुलिस ने सुखदेव रजक नामक व्यक्ति के घर रेड की थी। जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में सोना और मादक पदार्थ बरामद होने की सूचना है। सुखदेव रजक बरही में होटल का संचालक है। बरामद किये गये 70 लाख रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी है और गिनती अभी भी जारी है। साथ ही भारी मात्रा में सोना और लॉफ़ी के कुछ मसाले भी मिलने की बात सामने आ रही है। जहां छापेमारी की गयी है, वहां पूरी पुलिस भारी मात्रा में तैनात है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आने वाला है 120 KM की रफ्तार से चक्रवाती तूफान ‘दाना’, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी