Jharkhand: रांची, कांके, हटिया, मांडर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान जारी रहेगी निषेधाज्ञा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 13 नवम्बर को प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- 63- रांची, 64- हटिया, 65- कांके (अ.जा.) और 66- माण्डर (अ.ज.जा.) में बी.एन.एस.एस. की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सदर अनुमंडल अंतर्गत चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा जारी की गयी है।

मतदान के क्रम में अभ्यर्थियों और उनके सहयोगियों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा बूथों पर बलपूर्वक कब्जा करने, बोगस मतदान कराने की चेष्टा की जा सकती है। जिससे ऐसे कार्यक्रमों से विरोधियों के बीच परस्पर विद्वेष एवं प्रतिद्वंदिता के कारण विधि-व्यवस्था एवं जन सामान्य की भावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही इस अवसर का लाभ अवांछनीय तत्वों द्वारा उठाया जा सकता है जिससे विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिस पर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा बी.एन.एस.एस. की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सदर अनुमंडल अंतर्गत चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा जारी की है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पार्टी विशेष को ‘सपोर्ट’ करने के आरोप में अवर सचिव निलंबित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *