न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
उत्तराखंड की पहाड़ियों में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक निजी कंपनी का हैलीकॉप्टर केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया है। इसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गयी है। आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर में केदारनाथ धाम के यात्री सवार थे। हादसे का शिकार होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। केदारनाथ के निकट यह हादसा ऐसे वक्त पर हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 21-22 अक्टूबर को दौरे पर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद-माफिया गठजोड़ पर NIA का वार, बिहार, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक से आर-पार