रांची में प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए रातू रोड चौराहे तक रोड शो किया। झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों के लिए 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM M odi) का रांची में यह मेगा रोड शो था।  करीब तीन किलोमीटर मेगा रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

उनके साथ रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई और बीजेपी नेता साथ थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर पीएम मोदी के रथ पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बीजेपी प्रत्याशियों ने पार्टी का चुनाव चिह्न अपने हाथों में ले रखा था। इस दौरान पूरा इलाका मोदी-मोदी के नारे से गूंजता रहा.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘जिन्होंने लूटा है,उन्हें लौटाना होगा…’, गुमला में भ्रष्टाचार पर गरजे PM मोदी