Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी जनसभा के लिए पहुंचे पलामू, सिसई में भी करेंगे जनसभा

Prime Minister Modi reached Palamu for public meeting, will also hold public meeting in Sisai

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चाईबासा में भाजपा के खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और सिंहभूम की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में जनसभा करने और रांची में शाम को रोड शो के बाद शनिवार को पलामू पहुंच गये हैं। पलामू में चियांकी एयरपोर्ट पर सभास्थल पर पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी पलामू के भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को समर्थन में जनसभा करने के लिए पलामू पहुंचे हैं।

इसके बाद शनिवार को ही दोपहर को सिसई के कॉलेज रोड स्थित सिलिया टोंगरी कुलंकेरी मोड़ के समीप मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में मतदाताओं से वोट मांगेंगे। आजादी के बाद देश के किसी प्रधानमंत्री का सिसई में पहली बार आगमन होगा। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मोदी जब तक जिन्दा है तब तक आपको लूटने नहीं दूंगा, चाईबासा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार