प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को रांची-हावड़ा और पटना-हावड़ा ट्रेनों की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को झारखंड और बिहार को एक बार फिर वंदे भारत की सौगात देने जा रहे हैं। इसी के साथ रांची और पटना के ट्रेन यात्रियों की हावड़ा के लिए चिर प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग पूरी हो जायेगी। प्रधानमंत्री जिस रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं उसका 8 रैक चेन्नई कोच फैक्टरी से दक्षिण-पूर्व रेलवे को आवंटित कर दिये गये हैं। साथ ही दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से ट्रेन का रूट भी तय कर दिया गया है। महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के अनुसार रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रांची से रवाना होकर मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी।
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की क्या होगी समय सारणी
रांची-हावड़े वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से अभी जारी नहीं की गयी है। किन्तु पहले दिन ट्रेन का ट्रायल दोपहर 12:45 बजे होगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से इस ट्रेन के लिए दो समय सारिणी तैयार की गयी है। पहली समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन के हावड़ा से सुबह आठ बजे रवाना होकर रांची अपराह्न 12:55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 3:20 बजे रांची से रवाना होकर रात 8:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। दूसरी समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन सुबह 5:20 बजे रांची से रवाना होगी और सुबह 11:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे रांची पहुंचेगी।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी और किराया तय होना बाकी
रांची-हावड़ा की तरह पटना-हावड़ा वंदे भारत के नियमित परिचालन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इस ट्रैन का परिचालन भी 24 सितंबर से ही शुरू होगा। जिसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। ट्रेन पहली बार यह अपराह्न 12.30 बजे पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगा। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया है। पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है और ट्रायल रन के दौरान इसे 6.30 घंटे में पूरा किया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ सीएम Hemant Soren का क्या होगा अगला कदम, ED ऑफिस में हाज़िर होंगे?