अमेरिका में क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका रवाना हो गये है। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीयों से तो मुलाकात करेंगे ही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प विशेष रूप से उत्साहित हैं। बता दें कि इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, डोनाल्ड ट्रम्प भी चुनाव मैदान में हैं।
पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा- ‘मैं क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बिडेन, प्रधान मंत्री अल्बानीज और प्रधान मंत्री किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने कहा, यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।‘ न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजीयम में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
अगले साल क्वाड सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी
चार देशों के क्वाड समूह में भारत की भूमिका विशेष मानी जा रही है।सम्मेलन में आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक मीरा रैप-हूपर ने ने कहा, ”जब भारत की अपेक्षित भूमिका की बात आती है तो हम क्वाड के भीतर उसे अगुआ के रूप में देखते हैं।” बता दें कि वाशिंगटन के आग्रह पर भारत अगले वर्ष सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बैनर छापते-छापते छापने लगा ‘Visa’, बना लिया 100 करोड़ का फर्जी कारोबार