एक के बाद एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रियां Deepfake का शिकार हो रहा हैं। पहले दक्षिण भारत की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक की शिकार हुई। कैटरीना कैफ को भी इसके बाद निशाना बनाया गया। उसके बाद ताजा घटना अभिनेत्री काजोल के साथ हुआ, जहां उनके एक वीडियो से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बना दिया गया। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेन्दुलकर की बेटी सारा की फोटो को शुभमन गिल के साथ जोड़कर ऐसा काम पहले किया जा चुका है। यह काम शातिरों का है जो Artificial Intelligence (AI) का इस्तेमाल कर वीडियो या तस्वीरे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं।
वीडियो और फोटो से छेड़छाड़ कर डीपफेक की इन कारस्तानियों पर हर वर्ग में चिन्ता जतायी जा रही है। अब तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर चिंता जता दी है। दरअसल प्रधानमंत्री दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने आये थे। यहीं पर उन्होंने अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि डीपफेक भारत के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है। जिससे अराजकता पैदा हो सकती है। प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक को लेकर जागरूक करने का आग्रह किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान खुद के भी एक डीपफेक वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा, जिसमें मैं गा रहा था। जो लोग मुझे पसंद करते हैं, उन्होंने मुझे ये वीडियो भेजा था।” इस दौरान प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अप्रैल, 2023 में लाए गए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों का पालन करने की अपील की और इनके महत्व पर भी जोर दिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों पर बड़ा प्रहार, घेरकर किया 5 को ढेर