दूसरे चरण में 528 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर, 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार भी आजमा रहीं किस्मत

झारखंड में अब फाइनल राउंड यानी दूसरे चरण के मतदान की बारी आ गयी है। सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद बुधवार को मतदाता अब अपना दम दिखायेंगे। दूसरे चरण में 38 सीटों पर कुल 528 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 10 प्रतिशत से ज्यादा यानी 55 महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं। इनमें राष्ट्रीय पार्टियों ने 13 महिलाओं को टिकट दिया है।एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी अपनी चुनौती पेश कर रहा है। बता दें कि झारखंड विधानसभा 2024 में 2 थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं। हटिया से निर्दलीय नगमा रानी। हटिया में प्रथम चरण में वोटिंग हो चुकी है। दूसरी थर्ड जेंडर प्रत्याशी गिरिडीह की अश्विनी अम्बेडकर हैं जो आपकी विकास पार्टी की उम्मीदवार हैं।

12 जिलों की 38 विधानसभा में 1,23,90,667 मतदाता

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्र की जनता तय करने वाली है. इस चुनाव में कुल 1,23,90,667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा धनवार सीट पर पूर्व सीएम और वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सबसे कम देवघर सीट पर महज 7 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

38 सीटों पर बीजेपी के 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

इस चुनाव में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टी में भारतीय जनता पार्टी ने 32 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसके बाद बहुजन समाज पार्टी के कुल 24 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने 13 सीटों पर इस चरण में उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आजसू ने 6 प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल ने 2 प्रत्याशी को उतारा है। निर्दलीयों की संख्या काफी है। 257 प्रत्याशी बगैर कोई दल के स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

14218 बूथों पर सुबह सात बजे से होगा मतदान

दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 14218 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।

चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

चुनाव प्रचार थमने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता में कहा कि 20 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। साथ ही हर मतदान केंद्र की लाइव निगरानी के लिए मतदान केंद्र के भीतर और बाहर दो कैमरे लगाये गए हैं। वेबकास्टिंग के माध्यम से इसकी सतत निगरानी जिला से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय तक से की जाएगी।

रवि कुमार ने कहा कि 38 विधानसभा सीटों पर कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर अपना कैंप लगाना है। कैंप में पार्टी और प्रत्याशी से जुड़ा कोई पोस्टर, सिंबल आदि नहीं लगाना है। वहां से वे मतदाताओं को सादे कागज पर उनका सीरियल नंबर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान की निजता अनिवार्य है। इस स्थिति में मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाना, फोटो लेना, वीडियो बनाना अवैध है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र में 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच चुनाव हैं’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी