मुंगेर में मतदान कराने आये प्रिसाइडिंग ऑफिसर की हुई मौत, अचानक तबियत हुई थी ख़राब

munger news, मुंगेर, मुंगेर में मौत

मुंगेर के चौथे चरण का मतदान आज. मतदान कराने आए पीठासीन पदाधिकारी की अचानक हुयीं मौत. मुंगेर लोकसभा के मुंगेर सदर प्रखंड के बूथ No 210 मध्य विधालय शंकर पुर में मतदान कराने आया था. तभी ओमकार कुमार चौधरी जो पीठासीन पदाधिकारी के पद पर मतदान कराने आए थे अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. ये टेटिया बम्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुई मे हेडमास्टर के पद पर कार्यरत था. इनकी पत्नी रानी देवी भुना पंचायत में सरपंच है.

मुंगेर से रोहित की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: पलामू में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया, सुबह से ही बढ़ रही मतदाताओं की भीड़

इसे भी पढें: गढ़वा में बूथ संख्या 134 और 135 में EVM में आई टेक्निकल खराबी, मतदाताओं में नाराजगी