देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को रांची आ रही है। राष्ट्रपति भारतीय विज्ञान संस्थान (बीआईटी) मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आ रही है। बीआईटी मेसरा का यह समारोह 15 फरवरी से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा। 15 फरवरी हो उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी शामिल होंगे। समारोह में बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बीआईटी मेसरा के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीआईटी मेसरा की स्थापना 1955 में हुई थी, और यह संस्था 70 साल पूरे होने के अवसर पर अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रही है। पांच महीने तक चलने वाले जुबली समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बीआईटी मेसरा के शिक्षा, नवाचार और समाज के उत्थान में योगदान को उजागर किया जाएगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 14,925.81 करोड़ रुपये के बजट से जनजातियों को सशक्त बनायेगी केन्द्र सरकार