New building Jharkhand High Court: रांची: झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित बिल्डिंग और परिसर का उदघाटन बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया . उदघाटन समारोह (New building Jharkhand High Court) में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र सहित न्यायपालिका से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे .
झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनने कहा कि यह झारखंड की करोड़ों जनता के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि करीब 600 करोड़ की लागत से 165 एकड़ में झारखंड हाईकोर्ट भवन का निर्माण किया गया है.
नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए- सीएम
खासियत
165 एकड़ में फैले इस हाईकोर्ट में (New building Jharkhand High Court) सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. एंट्री गेट से ही इसकी भव्यता और खूबसूरती की झलक दिखने लगती है. कोर्ट बिल्डिंग के दोनों ओर भव्य बिल्डिंग बनाई है जिसमें महाधिवक्ता के अलावा वकीलों के बैठने की जगह और लाइब्रेरी की व्यवस्था है. पूरे कोर्ट परिसर सेंट्रलाइज्ड एसी लगी हुई है.
ये भी पढ़ें : पथ निर्माण विभाग के 170 अभियंताओं का तबादला, अधिसूचना जारी