Jharkhand High Court New Building: झारखंड हाई कोर्ट के नया भवन बन कर तैयार हो गया है और इसके उद्घाटन का इन्तजार भी खत्म होने वाला है। आगामी 24 मई को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन का उद्घाटन करेंगी। समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के साथ वर्चुअली बैठक की। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार एवं डीआईजी रांची अनूप बिरथरे भी शामिल हुए। बैठक में हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन से संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया गया।
कई सुविधाओं से लैस है झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन
हाई कोर्ट का नया परिसर (Jharkhand High Court New Building) कई सुविधों से लैस होगा। न्यायालय में पार्किंग से लेकर क्रेच और अन्य सुविधाओं के लिए जगह हैं। हाईकोर्ट भवन में 540 वकीलों के चैंबर बनाए गए हैं। दो कैंटीन हैं। दिव्यांगों के लिए रैंप ला इंतज़ाम है। इसके अलावा भी ढेरों सुविधाएं मौजूद हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे पटना, भक्तों ने जय श्री राम के नारे के साथ बरसाए फूल