Draupadi Murmu Mahakumbh: आज महाकुंभ का 29वां दिन है और इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आगमन हुआ वह सोमवार को प्रयागराज पहुंची और उन्होंने संगम स्नान किया. उनका दौरा महाकुंभ के विशेष दिन को और भी यादगार बना देगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और शाम 4 बजे तक यहां रहेंगी। इस दौरान वह संगम में स्नान के साथ-साथ अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगी।