निजी स्कूलों की मनमानी और फीस बढ़ोतरी को लेकर झारखंड सरकार 78 स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। खबर है कि पूर्वी सिंहभूम में प्राइवेट स्कूलों पर जिला शिक्षा विभाग ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली है। जिले के 78 प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा अधीक्षक द्वारा एक नोटिस भेजा गया है। शिक्षा विभाग ने नोटिस के माध्यम से स्कूल प्रबंधकों से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
मामला क्या है?
शिक्षा विभाग ने 78 स्कूल प्रबंधकों को जो नोटिस भेजा है, उसमें उनसे पिछले तीन साल की ऑडिट रिपोर्ट की कॉपी सौंपने को कहा है। दसअसल, जिला शिक्षा विभाग को शिकायत मिली है कि कई स्कूलों ने फीस के लिए तय गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। इसलिए विभाग ने स्कूल प्रबंधकों से तीन साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग को स्कूलों में शिविर लगाकर कॉपी और यूनिफॉर्म बेचने की भी शिकायत मिली है, इस पर भी स्कूलों को फटकार लगाई गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सम्पत्ति का विवाद होना तय, इसीलिए मुस्लिम संगठन कर रहे वक्फ बिल का विरोध