नरेन्द्र मोदी के ‘राजतिलक’ की तैयारियां शुरू, आस-पड़ोस के देशों के राजनयिक आयेंगे समारोह में

Preparations for Narendra Modi's 'coronation' begin, diplomats from the neighbourhood will arrive

देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 7 जून को एनडीए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर देगा और 8 जून को नरेन्द्र मोदी एक बाद फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश का नेतृत्व सम्भाल लेंगे। बुधवार को नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गयी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके साथ केन्द्रीय मंत्रियों की शपथ कौन-कौन लोग लेंगे।

बता दें कि बुधवार को यह तय हो जाने के बाद कि नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे, उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस बार समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किये जाने की खबर है। इनके नाम लगभग तय हो गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह कौन-कौन से विदेशी राजनयिक होंगे शामिल?

खबरों के मुताबिक मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि देश में एनडीए की जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के बधाई दी। मोदी ने इन सभी नेताओं को ट्विटर पर धन्यवाद का जवाब दिया और फोन पर बात भी की।

न्यूज डेस्क/ समाचार – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आज खत्म होगी आदर्श आचार संहिता, झारखंड में योजनाओं की आयेगी बाढ़, पहले 30 हजार शिक्षकों की बहाली!