जेएससीए चुनाव की तैयारियां शुरू, इलेक्टोरल ऑफिसर नियुक्त, चुनाव की तारीख अभी तय नहीं

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। संघ के चुनाव को लेकर बुधवार को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (सीओएम) की बैठक हुई जिसमें लिए इलेक्टोरल ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गयी। पूर्व निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय को इलेक्टोरल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। हालांकि जेएससीए का चुनाव कब होगा, इसको लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैठक में ऑडिटेड अकाउंट पेश नहीं किया जा सका। जिस कारण चुनाव की तारीख पर फैसला नहीं हो सका। अब सीओएम की अगली बैठक में ऑडिटेड अकाउंट रखने के बाद एजीएम और चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी। इस बैठक में एक अच्छा निर्णय लेते हुए सभी सदस्यों को एक-एक नया सदस्य बनाने के फैसले को भी मंजूरी दी गयी।

चुनाव से पहले गुटबाजी भी शुरू?

जेएससीए चुनाव को लेकर गुटबाजी भी शुरू हो चुकी है। सीओएम की बैठक से पहले आईपीएस अखिलेश झा गुट ने जिला सचिवों की बैठक की। बैठक में चाईबासा और हजारीबाग के सचिवों को छोड़ कर सभी जिला के सचिव मौजूद थे। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के चयन के लिए अखिलेश झा को अधिकृत किया।

बता दें कि आगामी संघ के चुनाव में अजय शाहदेव अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं। जेएससीए के सदस्यों की मानें तो स्वर्गीय अमिताभ चौधरी भी चाहते थे कि अजयनाथ शाहदेव जेएससीए के अध्यक्ष बने। ऐसे में जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव किसी गुट की ओर से नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।

फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ है कि जेएससीए के चुनाव मैदान में कौन-कौन उतरेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी सचिव के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव, चार प्रमंडलीय आयुक्त सहित 14 आईएएस हो रहे रिटायर