रांची के बरियातू में बीते सात मार्च की सुबह कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस घटना में विपिन मिश्रा घायल हो गए थे. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर जेल में बंद रहने के दौरान गैंगस्टर अमन साहू (मृत) के कहने पर इस घटना अंजाम दिया गया था. प्रेम पांडेय के द्वारा इस घटना को अंजाम दिलवाया गया था. प्रेम पांडेय भी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर रांची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा करेगी.
बीते सात मार्च को बरियातू में विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना हुई थी. एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने विपिन मिश्रा को कार पर गोलीबारी की थी. गोलीबारी में विपिन मिश्रा को दो गोलियां लगी थी. विपिन मिश्रा के निजी और सरकारी बॉडीगार्ड ने जब अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की तब वह फरार हो गए थे.
फायरिंग के बाद अमन गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घटना की जिम्मेदारी भी ली थी. इसी दौरान 11 मार्च को छत्तीसगढ़ से रांची लाने के क्रम में अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया.