समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Prem Mittal झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निदेशक मनोनीत, कई संगठनों ने दी बधाई

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के परामर्शदात्री सदस्य प्रेम मित्तल (Prem Mittal) को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निदेशक मनोनीत किए जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मित्तल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

समाज के लिए बहुत गर्व एवं प्रसन्नता का विषय-सुरेश चंद्र अग्रवाल 

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने श्री मित्तल (Prem Mittal) को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है उनके नेतृत्व में बैंक के कामकाज के कार्यों में तरक्की होगी और यह हमारे समाज के लिए बहुत गर्व एवं प्रसन्नता का विषय है।

गौरवान्वित महसूस कर रहा समाज -संजय सर्राफ 

जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बधाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने प्रेम मित्तल को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में 3 वर्ष के लिए डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति समाज सेवा में निरंतर कुशल एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए की गई है। इस उपलब्धि के लिए पूरा समाज उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ‌यह एक सुखद सकारात्मक परिवर्तन है।

इन्होंने दी बधाई 

बधाई देने वालों में मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष- अशोक नारसरिया, सचिव- कौशल राजगढ़िया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष- नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री- मनोज चौधरी, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष- सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री- ललित कुमार पोद्दार, प्रवक्ता संजय सर्राफ, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, कमल जैन, सज्जन पाड़िया, विनोद जैन, किशोर मंत्री, पवन शर्मा, सुरेश जैन, कमल खेतावत, प्रमोद अग्रवाल, निर्मल बुधिया, सुनील केडिया, रमाशंकर बगड़िया, आनंद जालान, राजेश भरतिया, विजय कुमार खोवाल, रमन बोड़ा, अजय डीडवानिया, सुनील पोद्दार, मनीष लोधा, अजय खेतान, अशोक लाठ, विकास अग्रवाल, नारायण विजयवर्गीय, सुमिता लाठ, प्रकाश चंद्र नाहटा, किशन पोद्दार, नरेश बंका, भरत बगड़िया, शिव शंकर साबू, आकाश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आदि शामिल हैं ।

 ये भी पढ़ें : Ranchi: चावल दिवस 15 को, एक साथ मिलेगा दो महीने का राशन

 

Related posts

बिल्ली की पिटाई पर थाने में FIR दर्ज, पशुओं पर अत्याचार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं पेट लवर्स

Sumeet Roy

JAC Jharkhand 10th Result 2021: JAC मैट्रिक का Result घोषित, यहां पर Click कर देखें RESULT

Sumeet Roy

Dhanbad: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर जंगल में छुपा दिया था शव, दरिंदे को मिली सजा-ए-मौत

Manoj Singh