आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे प्रवीण प्रभाकर ने रविवार को हरमू स्थित आजसू कार्यालय में फिर से घर वापसी की है। केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की उपस्थिति में उन्होंने फिर से आजसू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि प्रवीण प्रभाकर की आजसू और बीजेपी के बीच गठबंधन कराने में बड़ी भूमिका रही है। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के समक्ष आजसू और बीजेपी में पहली बार गठबंधन हुआ था। प्रवीण प्रभाकर 2014 में आजसू छोड़कर बीजेपी में चले गये थे। फिर 2019 के बाद सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लियाथा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सफाई कर्मियों के साथ सुनी ‘मन की बात’