Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव (Prashant Pallav) अब झारखण्ड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे. उनकी नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आदेश पर उनकी नियुक्ति की गई है. केंद्र सरकार के विधि विभाग ने अधिवक्ता प्रशांत पल्लव की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की है.
झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव इससे पहले राज्य सरकार की तरफ से भी झारखंड हाईकोर्ट में पक्ष रख चुके हैं. प्रशांत पल्लव पूर्व में झारखंड हाईकोर्ट में गवर्नमेंट एडवोकेट के रूप में भी सेवा दे चुके हैं. अधिवक्ता प्रशांत पल्लव को असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: नहीं रही अंकिता, लेकिन अमर रहेगी उनकी कीर्ति, जानिए धनबाद की बेटी ने क्या किया कमाल
prashant pallav