बिहार में फिर पोस्टर वॉर, पोस्टर में लिखा- कुछ लेकर जाएंगे, कुछ देकर जाएंगे

Bihar Poster News

Bihar Poster News: पटना के सड़कों पर जन सुराज की तरफ से लगाया गया पोस्टर सामने आया है इसमें कहा गया है कि चाचा जी 14 जनवरी के बाद श्रमजीवी पड़कर नालंदा लौट जाएंगे. इस पोस्टर को विकास कुमार ज्योति जन सुराज ने लगाया है. इसमें कहा गया है कि कुछ लेकर जाएंगे कुछ देकर जाएंगे. इस पोस्टर में जो लिखा गया है निश्चित तौर पर वह बहुत महत्वपूर्ण है कि चाचा जी श्रमजीवी पकड़ कर 14 जनवरी के बाद नालंदा चले जाएंगे.