डाक विभाग का नया कबूतर! ड्रोन के माध्यम से पहुंचेगा डाक! ट्रायल शुरू

डाक विभाग ने कूरियर एक्सप्रेस और पार्सल (सीईपी) बाजार में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए अरुणाचल प्रदेश में चौखम डाकघर और वाकरो शाखा के बीच ड्रोन के माध्यम से  मंगलवार को डाक भेजकर अवधारणा का प्रमाण (पीओसी) शुरू किया है। चौखम डाकघर और वाकरो शाखा क्रमशः नामसाई और लोहित जिले में स्थित है। सुबह 10.40 बजे चौखम डाकघर से एक ड्रोन डाक लेकर एयरलिफ्ट हुआ और वाकरो शाखा पर 11.02 बजे उतरा। वापसी में, ड्रोन सुबह 11.44 बजे वाकरो शाखा से एयरलिफ्ट हुआ और दोपहर 12.08 बजे चौखम डाकघर पर उतरा। डाक विभाग ने पीओसी के संचालन के लिए स्काई एयर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

वाकरो शाखा, चौखम डाकघर से 45 किमी की दूरी पर स्थित है। हालाँकि, पहाड़ी इलाके के कारण, चौखम डाकघर से वाकरो के बीच डाक पहुंचने में लगभग 2 से से ढाई घंटे का समय लगता है। यह डाक अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवाओं की बसों के माध्यम से ले जाता है। पर्यावरण अनुकूल ड्रोन के माध्यम से डाक को चौखम डाकघर से वाकरो शाखा तक पहुंचने में मात्र 22 से 24 मिनट का समय लगा। ड्रोन के माध्यम से डाक पहुंचाने के समय में न केवल कमी आएगी, बल्कि विभाग के लिए विश्वसनीयता के साथ-साथ कठिन पहाड़ी क्षेत्रों में डाक की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग भी हो सकेगी।

यह पीओसी विभाग को वाकरो शाखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में डिलीवरी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी। पीओसी के सफल संचालन पर डाक विभाग अन्य दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में मेल के प्रसारण के लिए ड्रोन के उपयोग का विस्तार करेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बदल गया बीएसएनएल, नये लोगो और स्लोगन के साथ लॉन्च की सात नयी सर्विस